snn कानपुर /मलिन बस्ती महापंचायत के तत्वाधान में केडीए गेट पर भारी संख्या में महिलाओं और पुरूषों ने मानव श्रृंखला बनाकर मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में कहा गया कि कानपुर नगर में केडीए उपाध्यक्ष जयश्री भोज का स्थानान्तरण अचानक कर दिया गया है जिससे कानपुर के विभिन्न सामाजिक व राजनैतिक संगठन दुखी है। कारण बताते हुये कहा कि इस स्थानान्तरण को बिल्डर एवं भूमाफियाओं के दबाव मे किया गया है जिससे जनता के बीच यह संदेश गया है। इस कारण प्रदेश सरकार पर सवालिया निशान लगने के साथ बदनामी हा रही है। कहा कि विभिन्न संगठनों की मांग है कि केडीए उपाध्यक्ष जयश्री भोज का तत्काल स्थानान्तरण रोका जाये जिससे नगर के बिल्डरों व भूमाफियाओं पर जो अंकुश लगा है वह बना रहे तथा जनहित में सुचारू रूप से कार्य हो सके। कहा कि उपाध्यक्ष द्वारा भ्रष्टाचार पर काफी हद तक अंकुश लगा था। इस अवसर पर प्रदीप यादव, शाकिर अली उस्मानी, रीता गुप्ता, शुभम शुक्ला, हेमलाता वर्मा, कल्लू प्रसाद, गया प्रसाद, आरती कनौजिया, सीमा यादव, रमा मसीह, मो0 रईस, दीनदया, लाखन सिंह, अजय कुमार, राजन, गौरव आदि लोग मौजूद रहे।
