तेलंगाना ,कर्नाटका में गर्मी से अब तक ४०० से अधिक लोगों की जान जा चुकी है वहीँ उत्तर प्रदेश में भी गर्मी का केहर जारी है। सुबह नौ बजे ही पारा ४४ डिग्री पहुचने से लोग बेहाल हो गए ,सड़कों पर सन्नाटे का राज है।
बस वो ही लोग घरों से निकल रहे हैं जिन्हे बहुत ही ज़रूरी काम से कहीं जाना।हालत ये है की अति व्यस्त माल रोड जहाँ दिन भर ट्रैफिक जाम रहता है वहां इक्का दुक्का वाहन ही दिख रहे हैं। इतनी भीषण गर्मी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी सवारियां नहीं मिलने से राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है वहीँ रिक्शा और ऑटो चालाने वालों के लिए रोज़ी रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है। सूरज की तपिश ने लोगों को दिन भर घर में दुबकने को मजबूर कर दिया है लिहाज़ा रोज़ कमाने खाने वाले रिक्शा चालक दिन भर धुप में सवारियों के इंतज़ार में ही बैठे रहे।
उनके लिए रिक्शा का भाड़ा निकालना मुश्किल हो रहा है अपने लिए बचाना तो दूर की बात ठहरी। मौसम विभाग के अनुसार गर्मी का सितम अभी जारी रहे गा पारा ४८ डिग्री तक पहुंच जाने की उम्मीद है।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है की इतनी गर्मी में यदि घर से निकलना हो तो खूब पानी पीकर ही घर से निकलें खाली पेट बिलकुल न निकलें शरीर को ढक कर रखें और ख़ास तौर पर कान को कपडे से ढके रहें ताकि लू से बचा जा सके।डाक्टरों की सलाह है की नीम्बू की शिकंजी और लस्सी का प्रयोग करें जिस से शरीर में तरावट बनी रहे।
