– kanpur. 17.april 2015.अस्पताल की चौथी मंज़िल पर रह रही नर्स संदिग्ध हालात में नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल की चौथी मंजिल से नर्स के छत से गिरने की बात पता लगते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया और उसे गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां से थोड़ी देर बाद उसे वेंटीलेटर पर रख दिया गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात बर्रा थानाक्षेत्र के बाई पास स्थित प्रिया नर्सिंग होम की चौथी मंजिल से 23 वर्षीय नर्स अरशा जानसन नीचे गिर गयी ,नर्स हॉस्पिटल के दाए तरफ स्थित एक मकान की छत पर गिरी ,छत पर तेज आवाज सुनकर जब पडोसी छत पर गया तब घटना की जानकारी अस्पताल के लोगो को हुई ,अस्पताल प्रबंधन ने आनन् फानन में बुरी तरह घायल नर्स को वही के आईसीयू में भर्ती कराया है ,जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है lघटना की जानकारी पर मौके पर बर्रा पुलिस पहुंची और अस्पताल के लोगो और नर्स के साथ उपरी मंजिल पर रहने वाली उसकी साथी नर्सो मंजू बिट्टी व आयन्सी से पूंछतांछ की । नर्स अरशा के साथ रहने वाली नर्स मंजू ने बताया कि सभी को यहां पर आठ महीने पहले नौकरी पर रखा गया था और वह लोग केरल की रहने वाली है । गुरुवार को अरशा ने अस्पताल में सात से दो बजे की सिफ्ट की और ऊपर छत पर बने कमरे में आ गई। रात को कमरे में चारों आपस में बात कर रही थीं, तभी अरशा ने किचन में जाने की बात कही और वहां से चली गई। कुछ देर बाद अस्पताल के लोगो ने बताया कि तुम लोग क्या कर रहे थे अरशा छत से नीचे गिर गयी है ,साथी नर्सो ने अरशा के किसी भी तरह से परेशान होने की बात से इनकार किया है l वहीँ अस्पताल के मालिक डा. हरिनाम सिंह ने बताया कि अरशा के नाक और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि अरशा की साथी नर्सों से भी पूछताछ की गई, लेकिन किसी को कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल उसके परिवार को सूचना दे दी गई है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और उसकी साथी नर्सों से भी पूछताछ की। पुलिस ने उसके कमरे में तलाशी लेने के साथ उसका बैग भी चेक किया और उसका मोबाईल जब्त कर लिया।और जिस जगह से आरशा गिरी है वह छत की वह जगह है जहाँ आम तौर पर कोई नही जाता है क्यों कि वह छत से भी कुछ ऊपर बना हुआ वह हिस्सा है इसके अलावा वहां बनी दीवार की ऊंचाई भी कम से कम पांच फिट है और उसके ऊपर सीमेंटेड जाली बनी है। वहां पर धोखे से गिरने की बात न तो पुलिस प्रशासन को हजम हो रही है और न ही उन्हें l फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है report.neeraj/abu obaida.9938033331