कानपुर। समाजवादी मज़दूर सभा ने लोहियावादी पूर्व सपा नगर अध्यक्ष श्यामलाल गुप्ता की १६वीं पुण्यतिथि मनाई। नानाराव पार्क स्थित आंबेडकर प्रतिमा पर हुई श्रद्धांजलि सभा में पूर्व कैबिनेट मंत्री उप्र सरकार शिवकुमार बेरिया ने कहा कि श्याम लाल गुप्ता सच्चे लोहियावादी थे उन्हों ने डा राम मनोहर लोहिया के आदर्शों को अपनाते हुए समाज से जाती और धर्म के भेद भाव मिटाने की कोशिश करते हुए समाज को जोड़ने का काम किया। १९७५ में आपात काल लगने पर कानपुर से सबसे पहले गिरफ्तारी श्यामलाल गप्ता की हुई थी और वह इसके बाद भी कई बार समाजवादी आंदोलन में भाग लेने के चलते जेल गए। शिवकुमार बेरिया ने कहा कि आज के युवाओं को उनकी जीवनी से सबक लेकर समाजवाद को मज़बूत करने का सबक सीखने की ज़रुरत है।इस अवसर पर के के शुक्ला प्यारे लाल गुप्ता कुलदीप सक्सेना विजय अग्निहोत्री इम्तियाज़ रसूल कुरैशी राजा ठाकुर आदि मौजूद थे।
