कानपुर। भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड के तत्वावधान में पैंथर धनीराम बौद्ध की अध्यक्षता में शिक्षक पार्क परेड स्थित पुखरायां ट्रेन हादसे में मृतकों की आत्मशांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जनसभा में आए हुए सभी धर्मों के लोगों हिंदू मुस्लिम सिख इसाई बुद्ध जैन समुदाय से आए हुए धर्मगुरुओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मृतकों की आत्मशांति के लिए अपने-अपने धर्म के अनुसार प्रार्थना कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष शहर काजी अब्दुल कुद्दुस हादी ने कहा कि पुखरायां ट्रेन हादसे में जिन लोगों की जान गंवाई है मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि सभी को जन्नत नसीब और उन परिजनों को इस दुख की घड़ी में सहन करने की तौफीक अदा हो। कहा कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मांग करते हैं कि पुखरायां ट्रेन हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराकर हादसे के जिम्मेदार को चिहिन्त कर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में फिर कोई हादसा ना हो। इस दौरान अब्दुल कुद्दुस हादी, मौलाना रियाज, मौलाना शाकिर, मौलाना अब्दुल, पैंथर धनीराम बौद्ध, सरदार नीतू सिंह, सरदार पम्मी सिंह, पास्टर सरजील दयाल, पास्टर जितेंद्र सिंह, रामजीत बौद्ध, लालता प्रसाद आजाद, विजय सागर आदि लोग उपस्थित रहें।
