कानपुर। हर साल इस्लामी माह रजब की ६ तारीख को होने वाले ख्वाजा गरीब नवाज़ के उर्स मुबारक पर केंद्र सरकार से आल इंडिया गरीब नवाज़ कौंसिल ने केंद्र सरकार से छुट्टी की मांग की है। काउन्सिल के जेनरल सेक्रेटरी मौलाना हाशिम अशरफी ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से केंद्र सरकार से छुट्टी की मांग की। उन्हों ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से ख़ास अपील की है कि वह इस मामले में ख़ास दिलचस्पी लेकर ख्वाजा अजमेरी के उर्स के मौके पर अवकाश घोषित करें जिस से देश भर के जायरीनों को उर्स में शरीक होने में आसानी हो और उन्हें अपने संस्थान या आफिस से छुट्टी न मांगनी पड़े। मौलाना अशरफी ने बताया कि हिन्दुस्तान के शहंशाह ख्वाजा गरीब नवाज़ में हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई धर्मों के लोग बराबर से आस्था और अक़ीदा रखते हैं जो उर्स के समय लाखों की तादाद में अजमेर में दिखाई देती है ऐसे वली अल्लाह के दरबार में लोगों को ज़ियारत के छुट्टी मांगनी पड़ती है। मौलाना अशर्फी ने कहा कि अन्य धर्मों के महापुरुषों के नाम पर विभिन्न छुट्टियां केंद्र से दी जाती हैं ऐसे में ख्वाजा अजमेरी के उर्स पर भी मोदी साहब को छुट्टी घोषित करनी चाहिए। कहा गरीब नवाज़ कौंसिल जल्द ही मोदी से मुलाक़ात कर एक मेमोरंडम पेश करेगी।
