कानपुर। लक्ज़री कार में सवार होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जारहा हिस्ट्री शीटर गोविन्द नगर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की निशान देहि पर चोरी की कुल तीन लक्ज़री करें बरामद कीं हैं। एसपी साउथ संजय कुमार यादव ने बताया कि दादा नगर चौराहे पर देर रात गोविन्द नगर पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी हाथ देकर एक एसयूवी को रोका गया चालक के पास कोई कागज़ न होने पर पूछताछ की गयी तो गाडी चोरी की निकली। कड़ाई से पूछने पर पता चला कि चालक सागर वधावन कुख्यात हिस्ट्री शीटर है औेर उसके विरुद्ध कानपुर के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं। पकड़ा गया सागर वधावन लक्ज़री कारों को चुरा कर फ़र्ज़ी कागज़ात के सहारे दुसरे शहरों में बेच कर पैसा बना रहा था।