कानपुर। हिन्दू युवा वाहिनी कानपुर मंडल का कार्यकर्ता सम्मलेन सनातनधर्म सरस्वती शिशु मंदिर कौशलपुरी में हुआ। इस अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता समेलन में जुटे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हिन्दू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सुनी सिंह ने जेएनयू प्रकरण पर बोलते हुए कहा कि कन्हैया को तथाकथित राष्ट्रीय मीडिया और बुद्धिजीवी अपने बयानों और ख़बरों से महिमामंडित कर रहे हैं और देश में एक और जिन्ना को पैदा करना चाहते हैं जिसे भारत के देश भक्त और ख़ास कर हिन्दुवाहिनी बर्दाश्त नहीं करेगी।सुनील सिंह ने कहा कि कुछ न्यूज़ चैनलों में कन्हैया को साफ़ तौर पर देश के विरुद्ध नारे लगाते हुए दिखाया गया बावजूद इसके कुछ राजनितिक पार्टियों के बड़े पदाधिकारी व नेता कन्हैया के समर्थन में जेएनयू पहुँच गए। कहा कि हिन्दू युवा वाहिनी देश में किसी भी सूरत में देश विरोधी गतिविधियों को पनपने नहीं देगी और हर स्तर पर इसके विरुद्ध संघर्ष होगा। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि वे देश विरोधी शक्तियों के खिलाफ एकजुट हों। अशोक कुमार वीएन सिंह संजीव कुमार आदि मौजूद थे।
