. नई दिल्ली /snn बीफ की झूठी सूचना देकर दिल्ली पुलिस को गुमराह करने वाले हिन्दू सेना के नेता विष्णु गुप्ता को आज संसद मार्ग थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है /विदित होकी सोमवार देर रात केरल भवन में बीफ परोसे जाने की सूचना पर पुलिस ने छापे मारी की थी हालांकि इस दौरान पुलिस के हत्थे कुछ नहीं लगा लेकिन केरल के सांसद यहाँ तक की खुद मुख्यमंत्री ओमान चानडी ने भी घटना की निंदा करते हुए इस पुलिसिया कार्रवाई पर अपना रोष ग्रह मंत्रालय को जताया था और केरल भवन के बाहर सांसदों ने धरने पर बैठ कर प्रधान मंत्री से इस मामले में सीधे दकाह्ल दिए जाने का अनुरोध करते हुए दोषी पुलिस जनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की थी /केरल भवन में छापे मारी के दौरान कैंटीन के मैन्यू में भैंस के मीट से बनी दिश का ही ज़िक्र था बावजूद इसके पुलिस ने बिना किसी उच्चस्तरीय आदेश के केरल भवन में छापेमारी की थी जिसे प्रधान मंत्री कार्यालय ने गंभीरता से लेते हुए ग्रह मंत्रालय को उचित कार्रवाई के आदेश जारी किये थे जिसके तहत आज सुबह हिन्दू सेना के नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया/