abu obaidaहिंदी पत्रकारिता दिवस पर कानपुर प्रेस क्लब की ओर से एक संगोष्ठी का आयोजन सी एम एस सभागार मकरबर्ट गंज में किया गया। प्रतिस्पर्धा में विश्वसनीयता का क्षरण व् चुनौतियां विषयक संगोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार श्री बी एन सिंह ने की व् संचालन सीनियर पत्रकार एवं मैनजमेंट गुरु श्री मज़हर अब्बास नक़वी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में अमरउजाला कानपुर के सलाहकार संपादक श्री विनोद अग्निहोत्री ने शिरकत की उनके साथ ही दैनिक जागरण के पूर्व संपादक रहे वरिष्ठ पत्रकार श्री रामेश्वर पाण्डेय भी विशेष तौर पर आमंत्रित थे.पत्रकारों से खचाखच भरे इस सम्मेलन में मुख्य वक्ता श्री रामेश्वर पाण्डेय ने कहा की विश्वसनीयता बरक़रार न रख पाना ही पत्रकारिता के क्षरण की शुरुआत है। उन्हों ने कहा की सामाजिकता का क्षरण कर के अखबार व्यवसायकता की ओर बढ़ गए हैं यदि विश्वसनीयता की तरफ वापस न लौटे तो पत्रकारिता के अस्तित्व पर खतरा आजाये गा। मुख्य अतिथि श्री विनोद अग्निहोत्री ने कहा की पत्रकारिता अविरल गंगा की तरह है इसे रोक पाना मुमकिन नहीं पत्रकारों के लिए चुनौतियां बहुत हैं इनसे निपटने की ज़रूरत है इसके लिए ज़रूरी है की सच लिखा जाये पत्रकार सच लिखता है तो उसका समाज से जुड़ाव मज़बूत रहता है।उन्हों ने कहा की विश्वसनीयता की ज़िम्मेदारी लें ठेका नहीं।टीवी और प्रिंट पर बोलते हुए कहा की टीवी माया है और प्रिंट ब्रह्म ,टीवी पर खबरें आती हैं चली जाती हैं मगर अखबार को पाठक संजो कर रखता है।