कानपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रविवार को 10वीं व 12वीं परीक्षाओं के परिणाम घोषित हुए। हाईस्कूल की परीक्षा में कानपुर की निशा साहू ने प्रदेश में तीसरा व जनपद में पहला स्थान हासिल किया है।
शहर के अर्रा इलाके में स्थित शिवाजी इंटर काॅलेज में हाईस्कूल की छात्रा निशा साहू ने यूपी बोर्ड में 587 अंक लाने के साथ 97.83 फीसदी के साथ टाॅप किया है। छात्रा की सफलता पर जहां काॅलेज के प्रधानाचार्य से लेकर शिक्षकगण उत्साहित है तो वहीं माता-पिता खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। छात्रा की मां का कहना है कि बेटी शुरू से ही पढ़ाई में होनहार है और आगे उसका जिस क्षेत्र में जाने का मन होगा हम उसे पूरा कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। छात्रा ने अपनी सफलता के पीछे माता-पिता व गुरूजनों को श्रेय दिए जाने की बात कही। उसने बताया कि नियमित छह से सात घंटे की पढ़ाई कर इस मुकाम को हासिल किया। छात्रा के अनुसार वह भविष्य में सिविल सर्विस में जाकर देश की सेवा करना चाहती है।