मेरठ- snn उच्चतम न्यायालय की हाई कोर्ट लखनऊ बेंच की तरह पश्चिम उत्तर प्रदेश में नई बेंच स्थापित किए जाने की कवायद काफी समय से चल रही है और इसे लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता कई बार सड़कों पर उतर कर अपने गुस्से का इजहार कर चुके है लेकिन बावजूद इसके अभी तक सुप्रीम कोर्ट या केंद्र सरकार की तरफ से कोई ऐसी पहल नहीं की गई है। जिससे इन्हें कोई न्यायायिक कार्य में राहत मिल सके। बावजूद इसके अधिवक्ताओं ने हिम्मत नहीं हारी है और अब अपने आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए संसद के धेराव का मन बना लिया है। जल्द ही सहारनपुर, मेरठ, व मुरादाबाद मंडल के अधिवक्ता पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट खंडपीठ की स्थापना को लेकर संसद का धेराव करने का मन बना चुके है। यह निर्णय इन मंडलों के बार पदाधिकारियांे की एक बैठक में लिया गया है। इन अधिवक्ताओं का कहना है कि 19 नवम्बर को पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में वह हड़ताल कर सरकार का ध्यान अपनी मंशा की ओर आकर्षित कराने की कोशिश करेगे। इसके लिए एक कंेद्रीय संघर्ष समिति का भी गठन किया गया है। जो जल्द ही टोलप्लाजा पर धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का ध्यान अपनी मांगों की ओर आकर्षित कराएगी। बैठक में अधिवक्ताओं ने यह भी निर्णय लिया कि अपने आंदोलन में वह आगरा के अधिवताओं को भी शामिल करेगे और इसके लिए वह उनसे निरंतर सम्पर्क में है।