कानपुर । snn घण्टाघर स्थित मोहन चिल्ड्रेन हास्पिटल में चाचा नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मंे बच्चों की स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एक निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा बच्चों के स्वास्थ का परीक्षण कर उनके अभिभावकों को उचित सलाह दी गयी। इस अवसर पर बच्चों को उपहार भी दिये गये। कार्यक्रम में मुख्य रूप् से डा0 आरएन चैरसिया, डा0 इरफान, डा0 एमएम मैथानी, डा0 कोहली, नीरज व कामिनी मौजूद रहीं।।
