कानपुर /महाराजा अग्रसेन की ५१३९ वी जयंती पर आज मेस्टन रोड स्थित अग्रसेन भवन में श्री अग्रवाल सभा की ओर से एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया /कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर गुलाब आगेवाल ने महाराजा अग्रसेन की मूर्ती पर माल्यार्पण कर किया /उन्हों ने अपने सम्बोधान में कहा की समृद्ध समाज के लोगों का यह दायित्व होता है कि वह निएधं व लाचार लोगों के काम आयें /शिविर के आयोजन का उद्देश्य भी इसी बात को ध्यान में रक् कर किया गया /शिविर में मौजूद डाक्टरों की टीम ने सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परिक्षण कर उन्हें उचित सलाह व दवाएं भी वितरित की