Review Overview
कानपूर १५.०४. २०१५। कलक्टर गंज सीओ के नेतृत्व में हरबंस मोहाल पुलिस ने उन्नाव जनपद के शुक्ल गंज निवासी शातिर बदमाश दीपक मिश्रा को आज तड़के लखनऊ फाटक से ३१५ बोर के तमंचे और कई ज़िंदा कारतूस के साथ उस समय गिरफ्तार किया जब वह सुबह की सैर करने वाले लोगों को लूटने को फ़िराक़ में था। पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाश दीपक मिश्रा पर उन्नाव और कानपूर के कई थानो में १६ से अधिक अपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं. गिरफ्त में आये शातिर बदमाश की तलाश पुलिस को काफी समय से थी यही कारण है की कानपूर पुलिस इस गिरफ्तारी से काफी खुश नज़र आरही है. एस एस पी कानपूर शलभ माथुर के अनुसार अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस महकमा दिन रात एक किये है और दीपक की गिरफ्तारी इसी मेहनत का नतीजा है।एस एस पी का कहना है की कानपूर में अपराध के बढ़ते ग्राफ को कम से कम करने की उनकी कोशिश है। रिपोर्ट। ABU OBAIDA .9838033331