कानपुर।हलीम कालेज के संस्थापक हाफिज हलीम के नाम से हलीम इंटर कालेज चौराहे पर चालीस फिट ऊंचे टावर पर रमज़ान के चाँद के साथ टावर पर लगा चाँद भी जगमगाएगा।वार्ड 99के पार्षद शिब्बू अंसारी व उपसभापति हाजी सुहैल अहमद खान की कोशिशों से १४ लाख की लागत से बने चालीस फ़ीट ऊंचे टावर पर हलीम साहब का नाम हिंदी उर्दू और अंग्रेजी भाषा में दिखाई देगा। पार्षद शीबू अंसारी ने बताया कि मुस्लिम क़ौम को हलीम कालेज जैसा तोहफा देने वाले हाफ़िज़ हलीम साहब के लिए छोटा सा खिराजे अक़ीदत है और अब लोग उनका नाम दूर से देख सकेंगे। इसके लिए नगर निगम ने १२ लाख की लागत से बन्ने वाले टावर को बनवाया लेकिन उसे खूबसूरती और मज़बूती देने के लिए जो अतिरिक्त प्रयास किये गए उससे लागत बढ़ गयी। शीबू अंसारी ने कहा कि नगर निगम के बजट से इत्र जो भी खर्च आया उसे उन्हों ने स्वम् वहन किया और गुणवत्ता से कोई समझता नहीं किया। सरकारी तौर पर पास किये गए पत्थरों की जगह महंगे और अच्छे मार्बल की खरीदारी कर उसे अपनी जेब से लगवाया ताकि हलीम साहब को खिराजे अक़ीदत पेश की जासके। उन्हों ने कहा कि ४० फिट ऊंचे टावर पर चमकता चाँद हाफिज हलीम चौक को सारे शहर में मशहूर करदेगा और इसकी छटा देखते बनेगी।शीबू अंसारी और हाजी सुहैल अहमद की कोशिश है कि रमज़ान के चाँद के साथ कौम को तोहफा देने वाले हलीम साहब का नाम भी जगमगाए।

Thnkwwwww sayyed bhai