kanpur.29.04.2015 हज कमेटी आफ इंडिया और विदेश मंत्रालय की ओर से इस वर्ष हज में क़ुरबानी का ज़िम्मा खुद उठाये जाने पर एतराज़ शुरू हो गया है। इस फैसले को ग़ैर शरई बताते हुए केंद्रीय हज कमेटी के पूर्व सदस्य और हज सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाफिज नौशाद आज़मी आगामी सात मई को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दें गे। हाफिज नौशाद आज़मी ने बताया की हज कमेटी आफ इंडिया के विरुद्ध देवबंद सहित भारत के कई बड़े मुफ्तियों ने फतवा देते हुए उसे ग़ैर शरई अमल बताया है फिर भी हज कमेटी और विदेश मंत्रालय अपनी ज़िद पर अड़ा है और फैसले को बदलने के मूड में नहीं दिख रहा लिहाज़ा मजबूर हो के धरने पर बैठना पड़ रहा है। राज्य हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी शफीकुर्रहमान ने कहा की धरने में कानपुर के सैकड़ों लोग शामिल हों गे। कानपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा गया की केंद्र सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई हो गी। इस अवसर पर मो. हसीब अख्तर। शहर क़ाज़ी मौलाना आलम राजा खान एवं अबरार अहमद मौजूद थे।
