कानपुर/ snn गुरुग्रंथ साहब का गुरु गद्दी दिवस गुमटी स्थित गुरुद्वारा कीर्तन गद्दी में ११ नवम्बर को आयोजित किया जाए गा जिसमे सवेरे गुरुद्वारे में धार्मिक आयोजन के बाद विशाल कीर्तन होगा उसके बाद खूबसूरत झांकियां निकाली जाएँ गी /यह झांकिया गुरुद्वारे से शुरू होकर ,८० फीट रोड,अशोक नगर कोका कोला चौराहा आदि मार्गों से होते हुए मितिझील पहुंचे गी /१४ व १५ नवम्बर को अमृतसर से दरबार के रागी सतिंदर सिंह कीर्तन द्वारा सांगत को निहाल करें गे /फतेहगढ़ से भाई हरपाल सिंह जी कथा विचारों गुरु इतिहास की जानकारी दें गे /यह जानकारी गुरुग्रंथ साहिब प्रचार सभा के सतनाम सिंह ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी.