कानपुर/ एतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में आगामी ११ अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले एकदिवसीय मैच को देखने के लिए खेल प्रेमियों की टिकेट काउंटरों पर उमड़ी भीड़ ने प्रशासन के लिए खासी सरदर्दी पैदा कर दी है /टिकेट पाने की होड़ में सुबह से उमड़ी भीड़ का सिलसिला टूटने का नाम ही नहीं ले रहा /टिकेट के इन खरीदारों में ब्लैक करने वाले भी सक्रीय हो गए हैं शायद यही कारण है कि लाइनों में लगे तमाम टिकेट खरीदने वाले जिन्हें क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं मालूम वह भी टिकेट खरीद की दौड़ में शामिल हैं/टिकेट की चाह में लगी लाइनों में जब हमारे संवाददाता ने कुछ महिलाओं और पुरुषों से बात की तो वह खुद यह बता पाने में बगलें झांकते नज़र आये की वे आखिर टिकेट किस बात का ले रहे हैं उन्हें तो यह भी नहीं मालूम की मैच किन टीमों के दरम्यान हो रहा है /वहीँ जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा आज भी पूरे लावलश्कर के साथ ग्रीन पार्क स्टेडियम में डटे रहे और हर खामियों पर निगाह डालते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से दूर कराने के लिए दिशा निर्देश भी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिए /मैच की त्यारियों को लेकर जहाँ जिला प्रशासन एडी छोटी का जोर लगाए है वहीँ मैच देखने के लिए दिल्ली मुंबई ,कोल्कता सहित अन्य जगहों से आने वाले खेल प्रेमियों की सेंट्रल स्टेशन पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जीआरपी इंस्पेक्टर त्रिपुरारी पाण्डेय ने एसपी रेलवे से अतिरिक्त पीएसी बल माँगा है/