कानपुर / कानपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के मध्य आगामी ११ अक्टूबर को होने वाला क्रिकेट मैच पंचायत चुनाव के लिए बड़ी बाधा बन रहा है /इस मैच की कारण कानपूर जिले में दुसरे व तीसरे चरण के चुनाव कार्यक्रम में बदलाव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता/इस मामले में राज्य निर्वाचन आयोग ने डीजीपी जगमोहन यादव और कानपुर डीएम कौशल राज शर्मा को लखनऊ बुला कर गहन मन्त्रणा की और फिलहाल फैसला सुरक्षित रख लिया है /प्रशासनिक सूत्रों का कहना है की आयोग एक दो दिन में अपने इस फैसले पर अपनी अंतिम मोहर लगा देगा /