कानपुर। महानगर के एतिहासिक ग्रीनपार्क में आगामी 11 अक्टूबर को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले एक दिवसीय मैच का टिकट पाने के लिए क्रिकेट प्रेमियों की दीवानगी थमने का नाम नहीं ले रही है। आलम यह है कि टिकट की चाह में रात दिन लोग काउंटरों पर ही अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। और बदले में उन्हें टिकट के पहले पुलिस की लाठियां भी खानी पड रही है। टिकट की लाइन में लगने वाले लोग कानपुर ही नहीं बल्कि आस पास के जनपदों से भी आए हुए है। वहीं जिला प्रशासन मैच की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लगा हुआ है। मैच के पहले किसी भी तरीके की कोई खामी न रह जाए इसके लिए डीएम से लेकर आईजी घूम घूम कर मैदान का जायजा ले रहे है। आईजी आशुतोष पांडेय ने आज इस बात का ऐलान किया कि इस बार मैच के दौरान कोई भी अधिकारी अपनी गाडी लेकर मैदान के अंदर प्रवेष नहीं कर पाएगा क्योंकि पूर्व के मैचों में यह देखने को मिला है कि अधिकारी ही अपने परिजनों व रिश्तेदारों को गाडियों में बैठाकर मैदान में मैच दिखाते नजर आए है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा मंगलवार को मुख्य सचिव आलोक रंजन व डीजीपी जगमोहन यादव मैदान से लेकर होटल लैंडमार्क की समीक्षा करेगे। उन्होंने कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 9 अक्टूबर की देर शाम अमौसी हवाई अडडे पहंुचकर बसों के द्वारा होटल लैंडमार्क के लिए प्रस्थान करेगी। और 10 अक्टूबर को दोनों टीमें अलग अलग समय मैदान में नेट अभ्यास करेगी।