कानपुर/ snn शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अधिकारियों के प्रयास जारी है। शहर में कई स्थानों पर पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है तो वहीं गाविन्दपुरी के समानान्तर तैयार हो रहे पुल का कार्य जोरों से चल रहा है। माना जा रहा है कि जल्द ही पुल राहगीरों के लिए तैयार हो जायेगा। वहीं पुल पर हो रहे कार्या को देखते हुये दक्षिण क्षेत्र के निवासी खुश नजर आ रहे है। कुछ दिन पहले गोविन्द नगर की तरफ से अन्तिम पिलर 12 नम्बर एटू पर शटरिंग का काम शुरू किया गया था। जल्द से जल्द पुल तैयार कराने के लिए अधिकारियों ने भी अपनी पूरी ताकत लगा रखी है। इस पुल के तैयार होने के साथ शहर के साथ दक्षिण को जोडने वाला यह पुल यात्रियों के लिए काफी लाभप्रद साबित होगा। बताते चले की लगभग पांच माह पूर्व इस पुल के निर्माण का कार्य शुरू किया गया था जो अब जल्द ही पूरा होने की कगार पर है। वहीं कुछ दिनों में ही ढलाई का काम पूरा हा ेजायेगी दूसरी तरफ खुदाई का काम भी पूरा कर लिया गया है और शटरिंग के बाद जल्द कार्य पूरा किया जायेगा। फिलहाल पुल के कारण अभी राहगीरो और वाहन चालकों को थोडी मुसीबत का सामना करना पड रहा है क्योंकि गोविन्द नगर चावला मार्केट चैराहे से पुल की ओर जाने वाले मार्ग पर बेरीकेंिटंग लगा दी गयी है, फिलहाल ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही पुल तैयार हो जायेगा और दक्षिण की जनता को जाम से निजाद मिल सकेगी।
