abu obaida 9838033331 मंगलवार २०.अक्टूबर कानपुर/ घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के तारगांव में आज सुबह १० साल के शारिक की गला कटी लाश मिलने के बाद गाँव में तनाव फैल गया .मृतक बच्चे के पिता ने पड़ोस में रहने वाले कुलदीप पर ह्त्या का आरोप लगाया तो आक्रोशित भीड़ ने उसके घर पर हमला कर उसे बुरी तरह मारना शुरू कर दिया.घटना की सूचना पाकर चौकी से पहुंची पुलिस ने कथित आरोपी कुलदीप को भीड़ के चंगुल से बमुश्किल बचा कर अपनी हिरासत में लिया लेकिन बेकाबू भीड़ के आगे कुछ पुलिस वालों की संख्या बेबस नजर आई ,इसी बीच नाराज़ भीड़ ने कुलदीप को पुलिस के कब्जे से छुडा कर दोबारा मारना शुरू कर दिया /भीड़ से आवाज़ आई की एक इधर से मरा तो दूसरा उधर से भी मरना चाहिए इतना सुनते ही गाँव में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गयी और देखते ही देखते दूसरे समुदाय के लोग भी लड़ने मरने पर आमादा हो गए .मौके की नजाकत और हालात को भांपते हुए वहां मौजूद पुलिस वालों ने अधिकारीयों को हालात बेकाबू होने की जानकारी देते हुए अतिरिक्त बल मांगा.सांप्रदायिक तनाव की सूचना पर कई थानों का फोर्स तारगाँव की ओर रवाना होगया.सूचना पर एसपी ग्रामीण एसएन तिवारी भी पहुंचे और किसी तरह नाराज़ लोगों को समझा कर शांत करने की कोशिश के बीच शारिक के शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजने की जद्दोजहेद शुरू की लेकिन तभी फिर से झगडा और मारपीट शुरू हो गयी जिस पर पुलिस को लाठिया भांजनी पड़ी .पुलिस की इस कार्रवाई ने उस समय आग में घी का काम किया जब मृतक लड़के का चाचा सीने पर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल होगया जिसे तुरंत पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहाँ उसकी हालत नाज़ुक बता कर कानपुर रेफेर कर दिया गया ,कानपुर के अस्पताल पहुँचने से पहले ही घायल जाबिर ने रास्ते में दम तोड़ दिया.इस से गुसाई भीड़ ने शव को पतारा पुलिस चौकी के सामने रख कर जाम लगा दिया .ग्रामीणों का आरोप था की पुलिस ने राइफल के कुंदे से सीने पर वार किया जिस से जाबिर की मौत हो गयी .इस तरह घाटमपुरपुर मुख्य मार्ग पर जाम लगाने से लंबा जाम लग गया.पुलिस की काफी मां मनौवल और सही जांच के आश्वासन के बाद देर रात १०;३० पर ग्रामीणों ने जाम खोला तो अधिकारियों की जान में जान आई .
इस मामले में एसपी ग्रामीण का कहना है की बच्चे की ह्त्या का कारण क्या है इसकी जाँच की जाए गी और दोषियों को गिरफ्तार किया जाए गा. पुलिस अधिकारी ने मौके पर पहुची मीडिया से यह कहकर अपनी जान छुड़ाई की कल बच्चों में खेल खेल में झगडा हुआ था जिस के बाद आज सुबह खेत में शारिक का गला कटा शव बरामद हुआ.
पुलिस के इस बयान पर कोई यकीन कैसे करे क्यूंकि मरने वाले की उम्र और आरोपी की उम्र में दो गुना फर्क है ,वहीँ प्रथम द्रष्टया दुष्कर्म या अपहरण या कोई रंजिश का भी मामला नहीं दिखता इस लिए इस ह्त्या की गुत्थी काफी उलझ गयी है. फिलहाल पुलिस की प्राथमिकता गाँव के माहौल को शांत करने की है,मौके पर भारी पुलिस और पी ए सी बल तैनात है और तार गाँव के आसपास के अन्य गांवों में भी घुटी घुटी खामोशी है .कुल मिला कर आज घाटमपुर क्षेत्र पूरी तरह से रणभूमि बना रहा और इस हादसे से इसी क्षेत्र में ज़हरीली शराब पीकर ३ लोगों के मरने की खबर पूरी तरह दब गयी . फिलहाल आरोपी कुलदीप पुलिस की गिरफ्त में है .