
abu obaida पांच हज़ार बच्चों को गीता क्विज़ में हराने वाली मुंबई की कक्षा ६ की छात्रा मरियम सिद्दीक़ी का आज कानपुर में भव्य स्वागत हुआ। तिलक हाल पुस्तकालय में आयोजित इस सम्मान समारोह में कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल सहित कई कांग्रेसी शामिल थे,वहीँ शहर के कई बुद्धिजीवी और धर्मगुरु भी शरीक हुए।राष्ट्रीय भाई चारा समिति के अध्यक्ष अतहर नईम ने इस कार्यक्रम का आयोजन कर मरियम सिद्दीक़ी को श्रीप्रकाश जायसवाल के हाथों स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मरियम सिद्दीक़ी ने इस अवसर पर कहा की उन्हें धार्मिक बातों से लगाओ है , धर्म के बारे में जानने की उत्सुकता है क्यूंकि उनके माता पिता ने बताया है की हर धर्म में सिर्फ प्यार ही सिखाया गया है इस लिए मेरी रूचि विभिन्न धर्मों के प्रति बढ़ती जा रही है ,मरियम ने बताया की वो क़ुरान भी पढ़ती हैं गीता भी और आगे बाइबल ठीक से पढ़ने का इरादा है।
इस अवसर पर एक वक्ता ने कहा की यक़ीन नहीं होता की कक्षा ६ की छात्रा को गीता का इतना ज्ञान होगा।श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा की वो इस नन्ही मुन्नी प्रतिभा को देख कर रोमांचित हो रहे हैं और उन्हें गर्व है की कानपुर की बच्ची ने देश विदेश में भारत की गंगा जमुनी तेहज़ीब को पहचनवाया। आयोजन समिति की ओर से अतहर नईम ने कहा की वह इस बच्ची मरियम सिद्दीकी के माता पिता के शुक्रगुज़ार हैं जिन्हों ने ज़माने की परवाह न करते हुए उसे गीता का अध्यन करने की इजाज़त और हिम्मत दी।मरियम सिद्दीक़ी कानपुर के जाने माने दिवंगत अधिवक्ता और पूर्व विधायक श्री नईमुद्दीन सिद्दीक़ी की पोती और पत्रकार आसिफ नसीम सिद्दीकी की पुत्री हैं जो कानपुर से जाकर मुंबई में बस गयीं है।