नई दिल्ली / snn १५ वर्षों पाक की सरज़मीन पर पल पोस कर बड़ी हुई गीता के दिल्ली पहुँचने पर लोगों ने उसे न सिर्फ हाथों हाथ लिया बल्कि उसकी परवरिश करने वाले ईदी फाउन्देष्ण के कार्यकर्ताओं के प्रति भी आभार जताया /कल सुबह दिल्ली पहुँचने के बाद आज राष्ट्रपति भवन पहुँच कर गीता ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाक़ात की /राष्ट्रपति से इस मुलाक़ात के बाद गीता ने विदेश मंत्रालय का इशारों में आभार व्यक्त करते हुए भारत आने पर अपनी ख़ुशी का इज़हार भी किया /राष्ट्रपति भवन से निकलने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गीता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से भी मिली /इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि बड़े फख्र की बात है कि पाकिस्तान के आवाम से प्यार और स्नेह पाकर गीता ने इतना समय वहाँ बिताया /