दिल्ली / snn १५ साल पहले रास्ता भटक कर पकिस्तान पहुंची बिहार के सहरसा जिले की रहने वाली गीता आखिर इतने दिनों चली जद्दोजेहेद के बाद आज पी आई ए के विशेष विमान से दिल्ली पहुंची /इस दौरान भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज सहित भारत व पाक के राजनयिक भी हवाई अड्डे पर मैजूद थे /गीता के साथ उसे पाकिस्तान में संरक्षण देने वाली सामजिक संस्था ईदी फ़ौंडेशन के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के लोग भी शामिल थे /आज सुबह ८.३० बजे कराची एअरपोर्ट से चल कर दिल्ली पहुंची गीता का मौके पर मौजूद सभी लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया इस दौरान उसके परिवार जनों सहित रिश्तेदार भी मौजूद थे जिन्हें एक सप्ताह पहले ही विदेश मंत्रालय ने दिल्ली बुला लिया था /विदेश मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों का कहना है की गीता और उसपर अपना दावा जताने वाले परिवार के सदस्यों को dna टेस्ट कराया जाए गा और उसकी रिपोर्ट आने तक संस्था के सभी सदस्य सरकारी अतिथि के रूप में भारत में रहें गे /बतादें की आज से लगभग १५ साल पहले १० साल मूक बधिर गीता किसी समझौता एक्सप्रेस में सवार होकर लाहौर पहुँच गयी थी जहाँ गीता का कोई वारिस न मिनले पर रेंजेर्स ने उसे ईदी फाउन्देष्ण की देख रेख में सौंप दिया था /ईदी फैंदेष्ण के अथक प्रयासों के बावजूद राजनयिक स्तर पर हुई बातचीत के बाद ही गीता की भारत वापसी संभव हो सकी /