kanpur. 19.04.2015लोगों को गर्मी से राहत और बचाव का सामन करने वाला एक ग़रीब गर्मी की शिद्दत से तड़प कर मर गाय. मामला बेकनगंज के राजबी रोड का है। मौसमी का रस बेच कर अपने परिवार वालों का पेट भरने वाले लालू काश्यब की गर्मी से मौत हो गई। आज दोपहर लालू फेरी लगते हुए रजबी रोड पंहुचा तो उसकी तबियत बिगड़ने लगी आस पास मौजूद लोगों ने उसे धुप से हटा कर एक दुकान के पास छाँव में लिटाया मगर कुछ ही देर में लालू के प्राण निकल गए। इलाक़े के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.