कानपुर / गणपति महोत्सव के अंतिम दिन आज महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से निकली यात्राओं में गणपति बाप्पा मोरया अगले बरस तो जल्दी आ के नारों की गूँज के साथ सुबह से मूर्ती विस्र्ज्नका शुरू हुआ सिलसिला देर शाम तक जरी रहा / गणेश भक्तों की अलग अलग टोलियाँ धार्मिक गीतों की धुन पर नाचते गाते अबीर गुलाल उड़ाते बरी बरी से गंगा तट पर पहुचीं और नम आँखों से विदाई देते हुए मूर्तियों को कृतम तालाबों में विसर्जित करने के बाद गंगा नदी में दुबकी लगायी / सिद्धनाथ घाट में पिछले दिनों विसर्जन के दौरान हुए हादसे के बाद सतर्क प्रशासन ने घाटों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये थे जिनकी निगरानी खुद ए डी एम् सिटी के निर्देशन पर अतिरिक्त नगर मजिस्ट्रेट कर रहे थे /इस दौरान जल पुलिस व गोताखोरों की टीम भी सक्रीय रही /