कानपुर- snn भुवनेश्वर राजधानी से दिल्ली जाने की फिराक में सेंट्रल स्टेशन में घूम रहे एक तस्कर को आज तड़के जीआरपी ने धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से करीब बीस किलो मादक पदार्थ भी बरामद किया है। बिहार निवासी तस्कर यहां पर अपने साथी का इंतजार कर रहा था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि बरामद माल की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार २५ लाख रूपये है।
जीआरपी इंस्पेक्टर त्रिपुरारी पांडेय को आज सुबह पांच बजे सूचना मिली कि स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच के लखनऊ छोर के ओवरब्रिज के नीचे एक तस्कर ट्रेन इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर जीआरपी अपने दल बल के साथ मौके पर पहंुंच गए और घेरबंदी करते हुए तस्कर को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान तस्कार ने अपना नाम बिहार निवासी ब्रिजेन्द्र कुमार बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से करीब बीस किलो गाजा बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि बिजेन्द्र को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जिस वक्त वह प्लेटफार्म पर दिल्ली जाने के लिए भूनेश्वर राजधानी का इंताजार कर रहा था। यहां पर खड़े होकर वह अपने एक अन्य साथी का भी इंतजार कर रहा था। जिसकी तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है।