जाजमऊ के सिद्धनाथ घाट पर आज शाम गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गए श्रद्धालुओं की नाव गंगा नदी में बीच धारे में पलट गयी जिस से नाव में सवार लोग गहरे पानी में डूब गए /इस हादसे को घाट से देख रहे लोगों ने तुरंत शोर मचा कर गोता खोरों को बुलाया / गोता खोरों ने तत्परता दिखाते हुए नाव से डूबे लोगों को बचाने की जदोजेहेद शुरू कर दी/काफी मशक्कत के बाद गोताखोर केवल तीन लोगों को पानी से निकल पाए जिन्हें तुरंत अस्पताल भिजवाया गया जिनमे दो लोगों को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया /घटना की जानकारी पर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुचे और राहत व बचाव कार्य में जल पुलिस के अलावा कई गोताखोरों को लगाया /काफी खोजबीन के बाद गंगा में डूबे ९ अन्य लोगों का पता नहीं चल सका है /हादसा हुए काफी देर हो चुकी है जिस से उनके मिलने की संभावनाएं भी क्षीण होती जा रही हैं / फ़िलहाल चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ घाट पर हज़ारों की भीड़ जमा है /पानी में लापता हुए लोगों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है/ जिलाधिकारी ने बताया की राहत और बचाव का काम तेज़ी से जारी है वहीँ पानी में डूबे श्रद्धालुओं ढूँढने का प्रयास युद्धस्तर पर जारी है/