नई दिल्ली, राजधानी के अलग अलग हिस्सों में आज देर रात हुई बच्चियोें के साथ रेप की दो जघन्य घटनाओं ने सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि समूचे देश को शर्मशार कर दिया है।।। , आज देर रात आनंद विहार इलाके से रामलीला देखकर लौट रही एक पांच वर्षीय बच्ची को रास्ते से अगवा कर ३ दरिंदों ने एक सूनसान घर में ले जाकर बारी बारी से बलत्कार किया , आहट मिलने पर तीनों आरोपियों ने घटना स्थल से भागने की कोशिश की लेकिन बाद में शिनाख्त के दौरान सभी तीनों आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर पीडि़त बच्ची को मेडिकल के लिए अस्पताल में दाखिल कराया है। वहीं दूसरी घटना दिल्ली के नागलोई इलाके में घटित हुई जहां पर बिजली जाने के बाद घर के बाहर से एक ढाई साल की बच्ची को दो लोगों ने अपहरण कर लिया और उसे पार्क में ले जाकर बारी बारी से मुंह काला किया और घटना स्थल से फरार हो गए परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा है और बलात्कारियोें की तलाश शुरू कर दी है। , नवरात्रि के मौके पर एक ही दिन में राजधानी के अंदर हुई दो अलग अलग जघन्य बलात्कार की घटनाओं ने जनता को बुरी तरह झकझोर कर रख दिया है। हर तरफ इस घरना को लेकर पुलिस की निंदा हो रही है। , मामले की सूचना पाकर पीडित बच्चियों के परिजनों से मिलने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवन्द केजरीवाल भी पहुंचे , उन्होंने परिजनों को संतावना देते हुए कहा कि सरकार की हमदर्दी पीडि़त परिजनों के साथ है। , वहीं मीडिया से रूबरू होने पर केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए एक बार फिर से यह दोहराया कि दिल्ली पुलिस का नियंत्रण दिल्ली सरकार के हवाले किया जाए। , उन्होने कहा कि महिला सुरक्षा के मामले में दिल्ली की पुलिस कतई गम्भीर नही है यदि केंद्र सरकार प्रदेश सरकार को यह जिम्मेदारी दे दे तो मेरा दावा है की वह दिल्ली में अपराध सिर्फ कम ही नहीं बल्कि एक दम खत्म करा देगे।