सुल्तानपुर १७ मार्च ! सुल्तानपुर में एक युवती के साथ गैंग रेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है ! खास बात यह की पीड़ित के पिता की शिकायत के बाद भी स्थानीय पुलिस इस मामले को मिनिमाइज करने में जुटी रही ! मामला बढ़ता देख आख़िरकार पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा !
मालूम हो की धम्मौर थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक मांगलिक प्रोग्राम का आयोजन था ! रात में इसी घर की दो बहने शौच के लिए बगल के नाले के पास गई थीं की पहले से ही घात लगाए बैठे गाँव के ही चार युवकों ने उन्हें दबोच लिया और बड़ी बहन को उठा ले गए और उसके साथ सामूहिक दुराचार किया ! छोटी लड़की ने जब इस घटना को घर आकर बताया और परिजन खोज में निकले तो पीड़िता को नाले के पास पड़ी पाया ! सुबह परिजनों ने इस मामले में थाने में शिकायत की तो पुलिस इस मामले को मिनिमाइज करने में लग गई ! मामले को फैलता देख पुलिस सक्रीय हुई और मुकदमा लिखकर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा !