कानपुर। फरवरी माह में काकादेव थाना क्षेत्र के गोल चौराहे पर एक फैक्ट्री के मैनेजर से चार लाख चालीस हज़ार रूपये लूटने वाले भांतू गैंग के सरगना को काकादेव पुलिस व सर्विलाँन्स टीम ने संयुक्त रूप से छापे मारी में सीटीएस बस्ती से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट के एक लाख रूपये चोरी की बाइक व तमंचा बरामद किया। गैंग के दो सदस्य लखनऊ निवासी दीपक सिंह व दीपेंद्र भागने में सफल रहे।
एसएसपी शलभ माथुर ने पुलिस लाइंस सभागार में पत्रकारों को बताया कि फरवरी माह में कल्याणपुर स्थित टेप फैट्री के दो कर्मचारी बिरहाना रॉड की बैंक से पैसे निकाल कर वापस फैक्ट्री जारहे थे तभी गोल चौराहा जीटी रॉड पर बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक कर पैसों से भरा बैग लूट लिया था। पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी थी जिसके बाद मामला दर्ज कर तहक़ीक़ात चल रही थी। सीओ स्वरुप नगर आतिश कुमार के नेतृत्व में काकादेव थाने व सर्विलांस टीम ने दिन रात मेहनत की और शेरू उर्फ़ दीपक को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि गैंग के अन्य सदस्यों के लिए टीम गठित कर दी गयी हैं और जल्द ही बाक़ी गैंग का पर्दा फाश कर दिया जाएगा। एसएसपी ने कहा कि यह गैंग आम तौर पर बैंकों के आसपास लोगों की रेकी करता था और दूर तक पीछा कर लूटकर फरार होजाता था। एक लुटेरे को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है