कानपुर ।बीती २४ जनवरी को चकेरी थाना क्षेत्र के सनीगावां स्थित एक घर में डकैती डालने और महिला से सामूहिक बलात्कार के सात आरोपियों में से एक पांच हज़ार के इनामी अभियुक्त भैया उर्फ़ रुपेश को सर्विलांस टीम व ग्वालटोली पुलिस ने सामूहिक प्रयास से दबोच लिया।इसके पूर्व घटना में शामिल सात अभियुक्तों में से तीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जब की तीन बदमाश अभी फरार हैं। एसएसपी शलभ माथुर ने के सामने पेश करते हुए बताया कि २४ जनवरी की रात सामूहिक बलात्कार और डकैती की घटना में शामिल था जिसे सर्विलांस सेल के प्रभारी राजीव द्विवेदी व ग्वालटोली थाना प्रभारी ने एल्गिन मिल के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आया शातिर अपराधी है और पहले भी लूट और डकैती की कई घटनाओं में शामिल रहा है।यह लेडी डॉन रुखसाना का दाहिना हाथ है जिसने जनवरी की रात शुजाअत गंज में एक दंपत्ति को रोक कर नकद रूपये मंगल सूत्र व गहने लूट लिये थे। शलभ माथुर ने कहा कि इस से गहन पूछताछ में कई घटनाओं का पता चला है।आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
