कानपुरsnn। रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए शहर में सक्रिय पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्कार्पियो सवार चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के आठ मोबाइल, सोने के आभूषण समेत अन्य माल बरामद किया है।
एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए फजलगंज थाने की पुलिस बीतीरात वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने स्कार्पियां में सवार चार युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आये। तलाशी के दौरान पुलिस ने युवकों के पास विभिन्न प्रकार के आठ मोबाइल, सोने-चांदी के चेन, अगूंठी समेत एक लैपटाप बरामद किया है। एसएसपी ने बताया कि अभियुक्तों के पास से मृतक चालक कुनाल का डीएल बरामद हुआ और शक होने पर युवकों से पूछताछ की। पूछताछ पर अभियुक्त बाबी ने बताया कि वह अपने साथी फिरोजाबाद निवासी अकिंत के साथ मुरादाबाद निवासी अध्यापक गौरव शर्मा के घर रुके थे। योजना के तहत वह अध्यापक के घर से स्कार्पियो कार चुरा कर भाग निकले। कार चोरी होने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पुलिस जांच के बाद पता चला कि दो युवक अपने साथी रामू, सतेन्द्र के साथ कल्यानपुर में है और बीती रात वह शहर से बाहर जा रहे है। पुलिस ने चेकिंग के जरिए चारों युवकों के गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि फरार अभियुक्त रामू पर पांच हजार का ईनाम घोषित है। अभियुक्तों से चोरी का माल बरामद हुआ है और उनके खिलाफ कार्रवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
