कानपुर। क्राइम ब्रांच, सर्विलांस सेल और नजीराबाद पुलिस के संयुक्त प्रयास से पुलिस ने शातिर लुटेरों के गैंग का पर्दा फाश करते हुए चार लोगों को दो लाख कीमत के मोबाइल व चोरी की दो बाइकों सहित गिरफ्तार किया।गिरफ्तार सभी बदमाश कानपुर के पडोसी जनपद उन्नाव जिले के शुक्ला गंज निवासी हैं और कानपुर में काफी अरसे से लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। इन सभी के विरुद्ध कानपुर के नजीराबाद व कैंट थानों में चोरी लूट व अन्य मामलो में मुक़दमे दर्ज हैं।पुलिस लाइन सभागार में आयोजित एक प्रेसवार्ता में एसएसपी शलभ माथुर ने बताया की यह शातिर कानपुर के पाश इलाक़ों की सुनसान सड़कों पर लोगों से कीमती मोबाइल व पर्स आदि लूट कर फरार हो जाते थे।इन इलाक़ों में लूट की लगातार वारदातों से पुलिस लगातार इनकी धार पकड़ की कोशिश में लगी थी जिसमे आज कामयाबी मिल गयी। शलभ माथुर ने बताया की यह लुटेरे मोबाइल लूट कर शुक्ला गंज स्थित आशु मोबाइल शाप पर बेच देते थे जहाँ इनका आई एम इ आई नम्बर बदल कर कम काम पढ़े लिखे लोगों को बेच दिया जाता था।एसएसपी ने बताया की पूछताछ में इन लुटेरों ने कई वारदातों को क़ुबूल किया है और गैंग के अन्य सदस्यों के नाम भी बताये हैं जिनकी तलाश की जा रही है।पुलिस कप्तान ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की है।
