नई दिल्ली /पूर्व प्रधानमंत्री मन मोहन सिंह की बेटियों ने खुद को मिल रही स्पेशल प्रोटेक्शन गार्ड्स (spg) की सुरक्षा को वापस करने का फैसला लिया है /सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व पी एम् की दोनों बेटियों उपिन्दर सिंह औए दमन सिंह की सुरक्षा की समीक्षा के बाद एक साल और मई २०१६ तक उन्हें एसपीजी सुरक्षा उपलब्ध करने का फैसला लिया गया था लेकिन दोनों ने एसपीजी अधिकारियों से मौखिक तौर पर सुरक्षा हटाने का अनुरोध किया है / दोनों के अनुरोध के बाद पेशे से लेखिका दमन सिंह की सुरक्षा में तैनात एसपीजी कमांडो को हटा लिया गया है जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पद पर कार्यरत उपिन्दर सिंह की एसपीजी सुरक्षा हटाने की प्रक्रिया चल रही है /दमन सिंह ने कहा की हम ने एसपीजी सुरक्षा हटाने का अनुरोध किया था और इसे हटा लिया गया है दमन के पति आईपीस अधिकारी हैं जिसके तहत उन्हें दिल्ली पुलिस की सुरक्षा मिली हुई है /वहीँ दिल्ली यूनिवर्सिटी में इतिहास की प्रोफ़ेसर उपिन्दर सिंह ने बताया की मुझे एसपीजी सुरक्षा मिली हुई है लेकिन मं ने इसे हटाने का अनुरोध किया है शायद ज़रूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एसपीजी के अधिकारी इसे हटा लें गे /
