करांची।snn पाकिस्तान में अपने जल क्षेत्र के उल्लधंन के आरोप में 27 भारतीय मछवारों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी अरब सागर में सिंध प्रान्त के बादिल जिले के तट के नजदीक हुई। पाकिस्तान की समुद्री एजेन्सी के एक अधिकारी ने 27 मछुवारों की गिरफ्तारी और मंछली पकड़ने की चार नावकों को जब्त करने की पुष्टि की है।