ग्वालटोली के मछली वाले अहाते में आज तड़के ३ बजे घोड़े की जीन और काठी बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी। घनी बस्ती और तंग गलियों के बीच स्थित इस कारखाने में लगी आग से आस पास रहने वालों में अफरा तफरी मच गयी।इलाक़े के लोगों ने ग्वालटोली थाने और दमकल विभाग को सूचना दी। सवेरा होने के कारण थोड़ी देर में ही कर्नल गंज फायर स्टेशन से एक गाडी पहुंची और आग पर पानी डालना शुरू किया। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप अख्तियार किया तो और गाड़ियां मौके पर पहुंची।
देखते ही देखते पूरा अहाता धुंए से घिर गया और लोग घर छोड़ कर बाहर की तरफ भागे। इसी बीच लगातार ६ दमकल की गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिस कारखाने में आग लगी उसमे काफी मात्र में लकड़ी भरी थी और कई दो पहिया वाहन भी खड़े थे जो आग में जल कर नष्ट हो गए। इस आग में लाखों की लकड़ी और गाड़ियां जल गयीं। आई ए लेदर के नाम से ये कारखाना हाजी इश्तियाक का है हो सैडलरी के बड़े निर्यातक हैं। दमकल विभाग की तत्परता से किसी तरह की जन हानि नहीं हुई मगर कारखाने का माल पूरी तरह स्वाहा हो गया।
