माल रोड के होटल गगन प्लाज़ा में आज दोपहर ऊपरी मंजिल से धुवां उठता देख लोगों में अफरा तफरी मच गयी .तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया ,दमकल जवान दनदनाते हुए होटल में लगी आग तक पहुचे और उसे बुझाया इस बीच होटल में फंसे लोगों को सही सलामत बचाया गया .इस अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ होता भी कैसे ?ये दमकल की माक ड्रिल थी जिसमे होटल की छतपर नकली आग लगा कर असली माहौल बनाया गया दमकल के जवानों ने सब कुछ वैसा ही किया जैसा वास्तविक घटना में होता है .अग्निशमन अधिकारी ने बताया की हाल ही में प्रतापगढ़ में हुए अग्निकांड को ध्यान में रखते हुए इस ड्रिल को किया गया ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने में अभ्यास काम आये.होटल में लगी आग को देख लगी भीड़ को जब मालूम हुआ की ये आग से निपटने का अभ्यास है तो सब ने राहत की सांस ली
