कानपुर कलेक्ट्रेट स्थित अपरजिलाधिकारी भूमि अध्यापित ओ के सिंह के दफ्तर में आग लगने से अफरातफरी मच गयी।आग ऑफिस के ए सी में लगी और कमरे में घुआं भरना शुरू हो गया। कर्मचारियों ने पहले खुद आग पर पानी डाल कर उसे बुझाने की कोशिश की मगर आग बुझ नहीं पाई।कुछ ही देर में अपर जिलाधिकारी के पूरे दफ्तर में दम घोटू धुंआ भर गया जिस से सभ सभी लोग बाहर की ओर भागे। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी। दमकल की दो गाड़ियों ने काबू पाया।जब तक आग को बुझाया जाता दफ्तर में रखे सभी क़ीमती अभिलेख जल कर नष्ट हो गए।इस घटना में घायल होने की सूचना नहीं है।अग्निशमन अधिकारी रमाशंकर सूचना पर तुरंत दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और बिल्डिंग के पिछले हिस्से की ओर लगे ए सी तक सीढ़ी लगा कर पंहुचा गया और बुझाई गयी मगर आग और पानी से सभी फाइलें बर्बाद हो गईं।
