thursday .04.06 .2015 बाबूपुरवा थाना क्षेत्र की घनी बस्ती ढकना पुरवा में आज रात संतोष माथुर के लकड़ी के गोदाम में भीष न आग लग गई।इलाक़े के लोगों को संतोष माथुर के गोदाम से धुंआ उठता दिखा तो सोचा लेबर खाना बना रहे हों गे ,मगर कुछ ही देर में घना धुंआ दिखा तो लोगों ने गिडाम में झाँक कर देखा तो वहाँ आग धधक रही थी आनन फानन में लोग जमा हो गए और अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की इसी बीच आग की लपटें आसमान से बातें करने लगीं तो आस पास रहने वाले लोग घर छोड़ खड़े हुए , दमकल विभाग को सूचना दी गयी मौके पर दो गाड़ियां पहुंचीं मगर ये गाड़ियां आग पर काबू नही कर सकीं तुरंत और फायर इंजन बुलाये गए , गाड़ियों ने कई घंटों की मशक़्क़त के बाद आग को बुझाया। इस बीच पूरी घनी बस्ती में लोग डरे रहे और अपने बच्चों को ले कर सड़क पर आगये।ढकना पुरवा में जिस जगह ये गोदाम है वहाँ आस पास घनी बस्ती है और संकरी गलियां जिस के चलते आग बुझाने में काफी दिक्कतें आई। आनंदपुरी में रहने वाले का लकड़ी का गोदाम पूरी तरह जल कर राख हो गया ग़नीमत रहा की तंग गलियों में बने गोदाम में लगी आग से कोई हताहत नहीं हुआ।लोगों का कहना है की वक़्त रहते फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गयीं जिस से आग आस पास के मकानो तक नहीं पहुंच सकी। अगर लापरवाही होती तो बृहस्पतिवार की रात लोगों के लिए काली रात साबित होती।खबर लिखे जाने तक गोदाम से धुंआ उठता देखा जा रहा है।एहतियात के तौर पर एक दमकल इंजन मौके पर मौजूद है ताकि दुबारा आग सुलगने पर बुझाया जा सके।
