14-07-2013,नई दिल्ली : एक बार फिर आम लोगों को महंगाई की मार पड़ी है। पेट्रोल के दामों में आज फिर 1.55 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। यह बढ़ी हुई नई दरें आज आधी रात से लागू हो जाएगी। इससे पहले जून के अंतिम सप्ताह में पेट्रोल के दाम में 1.82 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। जून में तीन बार पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए थे।
बढ़ी हुई कीमतों में स्थानीय बिक्री कर और वैट शामिल नहीं है। दाम में बढ़ोतरी डॉलर के मुकाबले रूपए के कमजोर होने के कारण की गई है। दो हफ्ते पहले ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दामों की समीक्षा की थी। दिल्ली में आज मध्यरात्रि से पेट्रोल का दाम 1.55 रुपए बढ़कर 70.13 रुपए लीटर होगा। वृद्धि से पहले दाम 68.58 रुपए लीटर पर था।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत लगातार गिर रही है। तेल कंपनियों का कहना है कि रुपए के गिरते स्तर के कारण उन्हें कच्चा तेल आयात करना महंगा पड़ रहा है। इससे उन्हें घाटा हो रहा है।
हालांकि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सूत्रों ने बताया कि तेल कंपनियां डीजल के दाम भी एक बार फिर 2 से 3 रुपए तक की बढ़ोतरी की मांग कर रही है।