इलाहबाद में आज सुबह भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान IAGजैगुआर हादसे का शिकार हो गया। विमान अपनी रूटीन उड़ान पर था तभी इलाहबाद शहर से १८ किमलोमेटर दूर रिहाइशी बस्ती के बीच एक खुले मैदान में धमाके के साथ गिरा और उसमे आग लग गयी। आग से विमान पूरी तरह नष्ट हो गया ग़नीमत रही की विमान खुले मैदान में गिरा जिस से कोई हताहत नहीं हुआ वहीँ दोनों पायलट भी सुरक्षित हैं। ज़ोरदार धमाके की आवाज़ से आसपास रहने वाले दहल गए जब मैदान की तरफ देखा तो जगुवार में आग लगी थी ,हादसे की सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और विमान के बचे हिस्सों पर पानी डाला। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
