abu obaida 1 july 2015 आज सुबह भाजपा के प्रदर्शन में बड़े चौराहे पर सपा की होर्डिंग्स फाड़े जाने पर सपा नेता फज़ल महमूद ने उन भजपा कार्यकर्ताओं की निंदा की है जिन्हों ने राजनितिक मर्यादा को ताक़ पर रख दिया .फज़ल महमूद ने कहा की भाजपा या किसी भी पार्टी या व्यक्ति को सरकार के खिलाफ अपनी बात कहने का अधिकार है उसके लिए लोकतांत्रिक तरीके है .जिसमे धरना प्रदर्शन की इजाज़त है मगर किसी अन्य दल या व्यक्ति की होर्डिंग्स बैनर फाड़ना तो अराजकता है ,फज़ल महमूद ने अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए कहा की भाजपा के बड़े नेताओं के सामने कार्यकर्ता सपा के हरदिल अज़ीज़ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के फोटो लगी होर्डिंग्स फाड़ते रहे और वे चुप रहे ये भाजपा का दिमाग़ी दीवालिया पन है ,भजपा इस हरकत से शहर का अमन चैन छीनना चाहती थी मगर सपा के लोग समझदार हैं और ऐसी नीच हरकत का जवाब २०१७ के चनाव में हरा कर दें गे.हाजी फज़ल महमूद ने कहा की सपाइयों ने चूड़ियाँ नहीं पहन रखीं हैं वो जवाब देसकते हैं और दें गे समय आने पर दिखा देंगे की समाजवादी विचारधारा क्या है .फज़ल ने कहा की भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते तो ख़ुशी होती मगर उन्हों ने इस शुभ अवसर पर अपनी ओची मानसिकता का परिचय दे कर साबित कर दिया की ये पार्टी कितनी हताशा में में है .
