आगरा । देश की सबसे तेज गति की ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस ने मंगलवार अंतिम परीक्षण में नई दिल्ली से आगरा के बीच की 200 किलोमीटर की दूरी मात्र 115 मिनट में पूरी की। सेमी हाईस्पीड ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 11 बजे रवाना हुई और 80 मिनट में 12:35 बजे मथुरा स्टेशन को पार करते हुए 13:10 बजे आगरा पहुंच गई। ट्रेन को नई दिल्ली से आगरा पहुंचने में मात्र 115 मिनट लगे।ऎसी संभावना थी कि यह ट्रेन अंतिम परीक्षण सफर में नई दिल्ली और आगरा के बीच की दूरी 135 मिनट में पूरी करेगी लेकिन इसने 200 किलोमीटर की यह दूरी मात्र 115 मिनट में ही पूरी कर ली। परीक्षण सफर के दौरान इसकी अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रतिघंटा निर्धारित की गई थी। इससे पहले इस ट्रेन के दो परीक्षण सफर कराए जा चुके हैं। रेलवे संरक्षा आयुक्त की अनुमति मिल जाने के बाद इस ट्रेन को इसी महीने में किसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।रेलवे ने गतिमान एक्सप्रेस को कानपुर-दिल्ली, हैदराबाद-चेन्नई, चंडीगढ़-नई दिल्ली, नागपुर-बिलासपुर, गोआ-मुम्बई और नागरपुर-सिकन्द्राबाद रेल मार्गों पर चलाने का फैसला किया है। इसमें 5400 हार्स पावर का इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन और 12 अत्याधुनिक कोच लगेंगे। इस ट्रेन को चलाने के लिए नई दिल्ली और आगरा के बीच पटरियों और सिग्नलिंग सिस्टम को सुधारा गया है। इस ट्रेन का किराया शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से 25 प्रतिशत अधिक होगा