कानपुर। जिला कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष अभिजीत सिंह सांगा की अगुवाई में घाटमपुर और बिठूर तहसील के किसान आज अपनी समस्याओं का ज्ञापन लेकर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के दफ्तर पहुंचे और अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गयी है कि खेती के लिय प्रतिकूल मौसम में उन्हे बिजली पानो और खाद की सप्लाई सुवचारु रूप से की जाय। किसानो ने ज्ञापन में लिखा है कि बिजली न मिलने से नल कूप नहीं चल पारहे जिस से पानी मिलने में दिक्कतें आरही हैं। नून नदी व राम गंगा नहर भी सूखी पड़ी है किसानो को निरंतर पानी न मिलने से गेहूं की फसल खराब हो रही है। ज्ञापन में यूरिया खाद सप्लायरों पर आरोप लगते हुए कहा गया है कि वह खाद को गोदामो में डंप कर नकली किल्लत बता कर ब्लैकमार्केटिंग कर रहे हैं और गरीब किसानो को महंगे रदामो में यूरिया बेच रहे हैं। किसानों ने बिठूर व घाटमपुर क्षेत्र में अनवरत बिजली की सप्लाई सूखी पड़ी नहरों में पानी सप्लाई की मांग की है साथ ही यूरिया की जमा खोरी कर ब्लैक में बेचने वालों को चिन्हित कर उन्हें दण्डित करने की मांग की है।
