कानपुर।सजेती थाना क्षेत्र के चतौली गाँव में एक गरीब किसान ने बदहाली और सूखे से त्रस्त होक ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान देदी /मात्र पांच बिस्वा ज़मीन से पांच लोगों के परिवार का गुज़ारा नहीं चल पा रहा था जिस से म्र्तक किसान गंगू परेशान रहता था /फसल न होने से परेशान तीन बच्चों व पत्नी का खर्च न उठा पाने वाले किसान गंगू (४५)ने बीती रात गाँव से कुछ दूरी पर ट्रेन से कट कर अपनी जान देदी /आज सुबह शौच को गए ग्रामीणों ने उसका क्षतविक्षत शव रेल पटरी पर पड़ा देखा तो घर व पुलिस को सूचना दी /पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया /
