कानपुर- snn दीपावली पर्व के बाद अचानक बढ़ी यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने आज से रिवर्स शताब्दी एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। अधिकारियों की मानें तो यह कोच तब तक ट्रेन में लगे रहे गे जब तक कानपुर से नई दिल्ली की ओर जाने व आने वाले यात्रियांे की संख्या में कमी नहीं आएगी। उन्होंने बताया कि इन दो कोचों के लग जाने से करीब 270 यात्रियों का जिनका टिकट वेटिंग में होगा वह अपने आप आरक्षित हो जायेगा। उन्होंने वेटिंग टिकट लिए यात्रियों से अनुरोध किया है वह कि किसी प्रकार से किसी कुली व दलाल के चक्कर में न आए और अपने टिकट के बारे में समय समय पर जानकारी हासिल करते रहे। उन्होंने बताया कि त्योहार के बाद कानपुर से दिल्ली और दिल्ली से कानपुर के बीच यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। जिसके चलते इस रूट पर चलने वाले कई अन्य ट्रेनों में सीट व बर्थ को लेकर मारामारी चल रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए रिवर्स शताब्दी में दो अतिरिक्त कोचों को जोड़ा गया है। ताकि यात्रियों को सहूलियत मिल सके। अधिकारियांे की मानें तो ऐसा ही कुछ हाल कानपुर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली श्रमशक्ति का भी है। इस ट्रेन के जनरल कोच की हालत सबसे ज्यादा खराब बनी हुई है। क्योंकि जनरल में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। जिसके चलते जीआरपी एवं आरपीएफ को कड़ी हिदायत दी गई है कि वह अपने सामने खड़े होकर कोच के अंदर यात्रियों की लाइन बनाकर उन्हें बैठाए ताकि किसी भी यात्री के साथ किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो और एक साथ चढ़ने के चक्कर में टकराव की स्थिति न बने /