08-07-2013 इटावा के इकदिल मे रेलवे स्टेशन रोड पर निर्माणाधीन एक मकान के पास बडी तादत मे खून के निशान, लडकियो के कपडे,कंडोम और बीयर की खाली कैने मिलने से सनसनी फैल गई।
सब कुछ सामान रामदास शाक्य नामक एक व्यक्ति के निर्माणाधीन मकान के बाहर मिला है कहा जा रहा है कि उसके पास करोडो की जमीन है जिसको हथियाने की मंशा से इस नाटक का अंजाम दिया गया। आपत्तिजनक सामान मिलने के बाद इलाके मे सनसनी फैल गई सैकडो की तादात मे लोग जमा हो गये। सब लोग इलाके मे दो लडकियो की दुराचार के बाद हत्या करने की बात कहने लगे और शवो की खोज बीन करने लगे। पुलिस और खोजी कुत्तो के दल ने मौके पर आकर पडताल की बाद मे खून को मवेसी का खून माना गया और किसी को जमीन विवाद मे फंसने का षडयंत्र माना गया है फिलहाल पुलिस ने सभी आपत्तिजनक सामान अपने कब्जे मे लेकर पडताल शुरू कर दी है।
Report:- dinesh shakya